Evander Holyfield says he is making a ring comeback for charity at age 57, hoping to help first responders and children combat the coronavirus pandemic.And it could set the stage for a third fight against Mike Tyson more than 20 years after the originals.
चार बार के हैवीवेट मुक्केबाजी चैंपियन इवांडर होलीफील्ड ने कहा कि वह 57 वर्ष की उम्र में कोरोना वायरस से प्रभावित बच्चों की मदद के लिए चैरिटी मुकाबले में रिंग में वापसी कर रहे हैं। होलीफील्ड का मुकाबला तीसरी बार माइक टायसन से हो सकता है। उन्होंने 20 साल पहले टायसन के खिलाफ असली मुकाबला लड़ा था।होलीफील्ड ने कहा कि वह यूनाइट 4 अवरफाइट संस्था के सहयोग के लिए प्रदर्शनी मुकाबले में उतरेंगे।
#MikeTyson #EvanderHolyfield #Boxing